जनमंथन, जयपुर। गुर्जर आरक्षण मामले में हुई केबिनेट सब कमेटी की बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही। राज्य सरकार ने गुर्जर आरक्षण मामले में फैसला करने के लिए अभी 15 दिन का और समय मांगा है। इस बात से कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की अगुवाई में पहुंचे गुर्जर प्रतिनिधियों में नाराजगी दिखी।
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह गुर्जर और अन्य नेताओं ने कहा कि बार-बार मंत्रिमण्डलीय उप समिति की बैठक बुलाई जाती है लेकिन आरक्षण के मामले में कोई निर्णय नहीं होता। इस मामले में संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 15 दिन के भीतर इस मामले में फैसला कर दिया जाएगा।
दूसरी ओर केबिनेट सब कमेटी की बैठक में देवनारायण योजना और 2015 में एसबीसी के तहत् हुई नियुक्तियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार ने देवनारायण योजना के तह्त 10 जर्मन पद्धति के स्कूल खोलने पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा बैठक में गुर्जर समाज को 2015 में हुई नियुक्तियों पर 2 दिन में कोई नीतिगत निर्णय लेने का आश्वासन भी मिला है।
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार ने आरक्षण पर फैसला करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार को आखिरी समय दिया जा रहा है। बैंसला ने कहा कि एसबीसी या एसटी किसी भी कोटे में उन्हें आऱक्षण मिले यह परेशानी सरकार की है लेकिन गुर्जर समाज को 5 फीसदी आरक्षण चाहिए।