संसार में यूं तो कई भविष्यवक्ता रहे हैं लेकिन भविष्यवक्ताओं की सूची में सबसे अग्रणी नाम है नास्त्रेदमस का। 16वीं सदी के इस फ्रांसीसी भविष्यवक्ता की भविष्यवाणियां आज भी सटीक लगती हैं। पेशे से डॉक्टर और शिक्षक रह चुके नास्त्रेदमस प्लेग का ईलाज भी किया करते थे।

नास्त्रेदमस ने अपनी कविताओं के जरिए भविष्य की घटनाओं को दर्शाया है। अगर भारत की बात करें,तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या और विश्व युद्ध की भविष्यवाणी भी नास्त्रेदमस कर चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि उनती सभी भविष्यवाणियां आज तक सच साबित हुईं हैं ।

यही नहीं,अब जो हम बताने जा रहे हैं उसे सुनकर भारत की जनता चौंक उठेगी। दरअसल नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी मे कहा था कि भारतीय सत्ता की बागडोर एक ऐसे पुरुष के हाथों में आएगी जो भारत की पारंपरिक राजनीति को हिलाकर रख देगा। नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी को विश्वभर के विद्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र से जोड़कर देख रहे हैं।